5 बिज़नेस (ideas) जो शुरू कर सकते है सिर्फ और सिर्फ 5 से 15 हजार रुपए में। - Hamza ke Blogs

Latest

i am a student of class 12 and i am intressting on sharing the basic information and i am 19 years old

Thursday, January 28, 2021

5 बिज़नेस (ideas) जो शुरू कर सकते है सिर्फ और सिर्फ 5 से 15 हजार रुपए में।

5 बिज़नेस (ideas)  जो शुरू कर सकते है सिर्फ और सिर्फ 5 से 15 हजार रुपए में।Start 5  Business in 5 -15 K. 







written by hamza choudhry . 




अपनी मन मुताबिक नौकरी  होने पर भी अक्सर लोग बिजनेस स्टार्ट करने की तो सोचते ही है , लेकिन बिजनेस में लगने वाली लागत उनपे होती नहीं और उसे देखते हुए निराश हो जाते है। आज हम आप को कुछ ऐसे बिजनेस ideas की जानकारी दे रहे है जो कम पैसे में भी शुरू किये जा सकते है। इनमे मुनाफा भी अच्छा खासा हो जाता हे।  ऐसे कुछ सफल उदहारण है जिन्होंने छोटे से बिजनेस से शुरवात की और आज वह बड़ी कंपनी के मालिक है। तो आइये चलते है और जानते है कम पैसो में शुरू होने वाले बिसनेस के बारे में। 

1.)मोबाइल ,डीटीएच रिचार्ज और सिम कार्ड सेल्लिंग 

अगर आप ये बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो ये बिजनेस कम से कम 4 से 5 हजार रुपए में शुरू हो जाता हे इस्सकी मांग हमेशा से ही मार्किट में बनी रही है और ये काम बोहोत आसान भी हे। आप इससे घर बैठे ये छोटी सी दुकान से भी शुरू कर सकते हे और इसके चलते अगर आपका काम चलने लग जाये तो आप अपनी दुकान में ही इसी काम के साथ साथ प्रिंटिंग और फोटो कॉपी बिसनेस भी शुरू कर सकते है यह भी बोहोत काम लागत मई शुरू होने वाला बिसनेस है और आपकी दुकान या घर के पास कोई कॉलेज हो ,सरकारी दफ्तर या कोई कोर्ट हो तो आपका बिसनेस के लिए तो सोने पे सुहागा हे.


2.) एक ब्रेकफास्ट शॉप 

यह बेहद डिमांडिंग और चलने वाला बिसनेस है। सुबह अक्सर लोग दफ्तर निकलने से पहले जल्दी में होते है। काफी लोग तो ऐसे भी होते है जो अपने परिवार के साथ नहीं रहते हे। ये सब लोग बेहतर ब्रेकफास्ट के तलाश में रहते है इस काम को फुल टाइम भी शुरू किया जा सकता हे जब आपका बिसनेस अच्छा चलने लगे तो आप दुकान में लंच और डिनर भी रख सकते हे उसमे आपका ही फायदा हे। 

3.) शू वाश लौंडरी 

यह आज कल का नया बिसनेस है। आज कल मार्किट में ऐसी नई मशीने मिलने लगी हे जिनके जरिये जूतों की धुलाई हो जाती है इस काम को आप 3.5 या 4  हजार में शुरू जाता हे और इसके चलते ही आप २ या ३ वर्कर रख कर अपनी खुद की एक छोटी लौंडरी शॉप बना सकते है और ये काम बोहोत आसान हो जायेगा। 

4.) कोल्ड ड्रिंक और स्नैक्स बिसनेस 

इस बिसनेस को आप दो तरीको से कर सकते एक तो होलसेल पे बेच कर या तो एक सटले पे बेच कर आप इन दोनों में से एक कर सकते हे इससमे भी आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी मॉडर्न लाइफ के साथ  बिसनेस बोहोत ज़्यादा डिमांड में है।  और यह बिसनेस ८ से १० हजर में शुरू हो जाता हे। और इसमें आप बेकरी प्रोडक्ट रख कर अपनी पूंजी और बढ़ा सकते है और आपको ही होगा की बेकरी प्रोडक्ट की मांग मार्किट में कितनी हे। 

5.) प्लांट नर्सरी 

घर को खूबसूरत  लिए लोग प्लांट नरसी पर ही देपेंद रहते है और आज के ज़माने में कोण नहीं चाहेगा की वह फ्रेश हवा में रहे और यह १० हज़ार रुपए में शुरू हो जाता हे और आप वर्कर राजः के अपनी ३ या ४ थैली खरीद के उसपे भी बिक व सकते है इससे आपकी पूंजी और बढ़ेगी 



5 बिज़नेस (ideas)  जो शुरू कर सकते है सिर्फ और सिर्फ 5 से 15 हजार रुपए में।Start 5  Business in 5 -15 K. 







No comments:

Post a Comment

read more